Home » Uncategorized » हिमाचल क्लाउडबर्स्ट: मनुनी खद में पाया गया अधिक शरीर, मौसम का पूर्वानुमान पता है

हिमाचल क्लाउडबर्स्ट: मनुनी खद में पाया गया अधिक शरीर, मौसम का पूर्वानुमान पता है

News Portal Development Companies In India

 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला/धर्मशाला
Published by: Krishan SinghUpdated Fri, 27 Jun 2025 01:39 PM IST

बादल फटने से आई बाढ़ में धर्मशाला और कुल्लू में छह लोग अभी भी लापता हैं। धर्मशाला के खनियारा में मनूणी खड्ड में बहे एक और श्रमिक का शव सुबह बरामद हुआ है।

मनूणी खड्ड में बादल फटने के बाद हुई तबाही का मंजर।
– फोटो : अमर उजाला


हिमाचल में बुधवार को पांच जगह बादल फटने से आई बाढ़ में अब तक सात लोगों की जान चली गई है। धर्मशाला और कुल्लू में छह लोग अभी भी लापता हैं। धर्मशाला के खनियारा में मनूणी खड्ड में बहे एक और श्रमिक का शव सुबह बरामद हुआ है। दो अभी भी लापता हैं। गुरुवार को यहां तीन शव बरामद हुए थे।

Trending Videos

माैसम के कहर के बीच पहाड़ी में चढ़ गए एक युवक को रेस्क्यू कर लिया गया है। कुल्लू और धर्मशाला में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस की टीमें और स्थानीय लोग लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। एडीएम कांगड़ा शिल्पी बेक्टा ने कहा कि हमारा लक्ष्य आज लापता श्रमिकों का पता लगाना है। हिमाचल प्रदेश पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की 50 सदस्यीय टीम मौके पर मौजूद है। होमगार्ड की एक टीम भी यहां पहुंच रही है।

ये भी पढ़ें: Dharamshala cloudburst: बाढ़ में बचे लवली ने सुनाई आपबीती, बोले- पहाड़ पर चढ़कर बचाई जान, जंगल में काटी रात

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?