Home » Uncategorized » पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

News Portal Development Companies In India

श्रावस्ती। गिलौला थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात हुई मुठभेड़ से इलाके में हड़कंप मच गया। बहराइच–इकौना हाईवे पर स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन के पास पुलिस की बदमाशों से आमने-सामने की मुठभेड़ हुई, जिसमें एक इनामिया बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो अन्य साथी मौके से गिरफ्तार कर लिए गए।

पुलिस के मुताबिक, बीती रात पुलिस टीम को संदिग्ध बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने बहराइच–इकौना हाईवे पर घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान मैसर अंसारी निवासी जनपद बहराइच के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मैसर अंसारी शातिर अपराधी है और उस पर 25,000 का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों मैनुद्दीन उर्फ खुरचाली और अनवर अली, दोनों निवासी जनपद बहराइच, को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार व घायल तीनों अभियुक्तों के खिलाफ श्रावस्ती और बहराइच जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं।

घायल बदमाश को तत्काल पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि उनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?