श्रावस्ती। जिले के इकौना थाना क्षेत्र के लियाकत पुरवा गाँव में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ही परिवार के पाँच लोगों के संदिग्ध हालात में मृत मिलने की खबर सामने आई। घर के अंदर पति, पत्नी और उनके तीन मासूम बच्चों के शव पड़े मिले, जबकि युवक का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को गम और सदमे में डूबो दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। घर का दृश्य बेहद दर्दनाक था, कमरे के अंदर बच्चों के निर्जीव शरीर बिस्तर पर पड़े थे, जबकि युवक की लाश छत के कुंडे से लटकी हुई थी। आसपास के लोग इस भयावह दृश्य को देखकर दहशत में आ गए।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले दंपत्ति के बीच पत्नी के मायके जाने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस को आशंका है कि इसी तनाव के चलते युवक ने पहले पत्नी और बच्चों की हत्या की होगी और बाद में खुदकुशी की होगी। हालांकि अभी पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुँची है और मामले की कई एंगल से जाँच जारी है।
सूचना मिलते ही एसपी राहुल भाटी भारी पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने बताया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे परिजनों और ग्रामीणों ने तोड़कर अंदर देखा तो सभी स्तब्ध रह गए। मौके से मिले साक्ष्यों को फोरेंसिक टीम ने कब्जे में लिया है। घर को सील कर दिया गया है और हत्या, आत्महत्या या किसी साजिश सहित सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।
एसपी ने कहा कि दंपत्ति के बीच हाल ही में हुए विवाद का मामला सामने आया है, जिसकी भी गहराई से जाँच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शुरुआती परिस्थितियाँ यह संकेत देती हैं कि युवक ने तनाव में आकर अत्यंत कठोर कदम उठाया हो, लेकिन अंतिम निष्कर्ष फोरेंसिक रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही सामने आएगा।
वहीं, ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत और शोक का माहौल है। लोगों का कहना है कि परिवार शांत स्वभाव का था, ऐसे में इस तरह की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है और घटना के पीछे की सच्चाई उजागर करने के लिए टीम सक्रिय रूप से काम कर रही है।









Users Today : 10