श्रावस्ती। खबर यूपी के श्रावस्ती जिले से है, जहां एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भिनगा स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में एक नाबालिग लड़की ने नवजात शिशु को जन्म दिया।
जानकारी के अनुसार नाबालिग पेट दर्द की शिकायत लेकर अपनी मौसी के साथ जिला अस्पताल पहुंची थी। जहां जांच के दौरान डॉक्टरों को जब पता चला कि लड़की गर्भवती है और उसे प्रसव पीड़ा हो रही है, तो तुरंत प्रसव कराया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब छानबीन करते हुए पूछताछ शुरू की तो पता चला कि नाबालिग अपनी अंधी नानी के साथ रह रही थी। इसी दौरान एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
वहीं इस घटना ने एक बार फिर समाज को झकझोर कर रख दिया है।सवाल यही उठता है कि आखिर कब तक मासूमों की ज़िंदगियाँ इस तरह बर्बाद होती रहेंगी?
वहीं इस मामले में सीओ इकौना भरत पासवान ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की तरफ से लिखित सूचना दी गई थी। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है।