श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने कानून व्यवस्था और अनुशासन के प्रति सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने थाना नवीन मॉडर्न के प्रभारी निरीक्षक शम्भू सिंह समेत दो उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
एसपी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबित पुलिसकर्मियों ने पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता बरती है, जिसके चलते यह कार्रवाई आवश्यक समझी गई। निलंबित अधिकारियों में उप निरीक्षक सूरज यादव और उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह शामिल हैं। एसपी राहुल भाटी ने इन सभी के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, लंबे समय से थाने के कार्यों में शिथिलता और अनुशासनहीन रवैया अपनाने की शिकायतें सामने आ रही थीं। थाना प्रभारी समेत दो उपनिरीक्षकों के निलंबन से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों में अब कार्रवाई की चर्चा जोरों पर है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी एसपी ने राजपुर चौकी प्रभारी को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया था। लगातार की जा रही इन कार्रवाइयों से एसपी राहुल भाटी का स्पष्ट संदेश है कि कर्तव्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।