श्रावस्ती। इकौना थाना क्षेत्र के अंधरपुरवा गाँव में उस समय हड़कम्प मच गया जब लोगों ने एक युवक के शव को पेड़ पर लगे फंदे से लटकता देखा।युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लगे फंदे के सहारे लटक रहा था। जिसे देखने के लिए कुछ ही देर में लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन करते हुए जांच पड़ताल की।
फिलहाल युवक की मौत आत्महत्या है या इसमें कोई अन्य कारण जुड़ा है, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। लेकिन पुलिस व फोरेंसिक टीम हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल कर रही है।
इस संबंध में इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।