श्रावस्ती। टंडवा महंत के मजरा भकुरहिया निवासी एक विवाहिता की सोमवार संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची इकौना पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है।
नवीन मार्डन थाना कटरा क्षेत्र के ग्राम लखाही निवासी राकेश अवस्थी ने अपनी पुत्री आशा देवी का विवाह इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम टंडवा महंत के मजरा भकुराहिया निवासी ओंकार नाथ शुक्ल से किया था। सोमवार सुबह आशा देवी का शव उसी के कमरे में छत के कुंडे से लटका मिला। सूचना पर फॉरेंसिंक टीम के साथ पहुंची इकौना पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है। इस मामले में मृतिका की मां विद्यावती ने अपनी पुत्री की हत्या की आशंका जताते हुए स्थानीय थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक इकौना अखिलेश कुमार पांडेय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कारवाई की जाएगी।