श्रावस्ती (इकौना)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा द्वारा संचालित वंदन योजना के अंतर्गत नगर पंचायत इकौना के मोहल्ला गौतम नगर स्थित हनुमान मंदिर तथा साऊताला तालाब के सौन्दर्यीकरण व जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास बीजेपी विधायक राम फेरन पांडेय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने के रूप में पहुंचे बीजेपी विधायक राम फेरन पांडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण एवं सौन्दर्यीकरण को प्राथमिकता दे रही है। वंदन योजना का उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रावस्ती मिश्रीलाल वर्मा, इकौना नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, सभासदगण और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि इस योजना से नगर का धार्मिक और सांस्कृतिक स्वरूप और भी निखरेगा।
वहीं इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सौन्दर्यीकरण कार्य पूरा होने के बाद हनुमान मंदिर और साऊताला तालाब न केवल नगरवासियों बल्कि श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।