श्रावस्ती। सोनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा कला गांव के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के गांव में कोहराम मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, गिलौला थाना क्षेत्र के लखना गांव निवासी राकेश (पुत्र चेतराम) शनिवार को अपनी बाइक से परसिया कॉलोनी धान की कुटाई करवाने गया था। कुटाई का काम पूरा कर वह वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह लक्ष्मणनगर–गिलौला मार्ग पर खैरा कला गांव के पास पहुंचा, तभी सड़क पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि राकेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।सूचना मिलते ही सोनवा थाना प्रभारी विशुनदेव पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
सोनवा थाना प्रभारी निरीक्षक विशुनदेव पांडेय ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और चश्मदीदों के आधार पर वाहन व चालक की तलाश में जुट गई है। इस हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।