श्रावस्ती। सेमरी तरहर चौकी क्षेत्र के ग्राम कहारनपुरवा में मंगलवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव कमरे में साड़ी के फंदे के सहारे छत के कुंडे से लटकता मिला। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के लालिया थाना क्षेत्र के ग्राम बेनीडीह, माजरा बहादुरगंज निवासी राजेश्वरी प्रसाद कश्यप की पुत्री चांदनी देवी (21) का विवाह करीब डेढ़ वर्ष पूर्व इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम कहारनपुरवा निवासी पंकज कश्यप के साथ हुआ था। मंगलवार को चांदनी का शव उसके कमरे में साड़ी के फंदे के सहारे लटकता मिला।
ग्राम चौकीदार ने इसकी सूचना सेमरी तरहर चौकी प्रभारी विवेक पांडेय को दी। पुलिस टीम फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया।
इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष को घटना की सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, यदि मायके पक्ष की ओर से तहरीर दी जाती है तो प्रकरण की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।