श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारी चौड़ा के मजरा रमवापुर में मंगलवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटकता मिला। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम शिकारी चौड़ा के मजरा रमवापुर निवासी सुधीर सिंह (27) पुत्र गया प्रसाद सिंह मंगलवार सुबह अपने खेत गए थे। दोपहर तक उनके घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो उठे। इस बीच कुछ राहगीरों ने सुधीर के खेत में लगे आम के पेड़ पर गमछे के फंदे से लटकता एक शव देखा। नजदीक जाकर पहचान करने पर वह सुधीर सिंह का ही शव निकला।
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों के रोने-बिलखने के बीच मल्हीपुर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया।
इस सम्बन्ध में मल्हीपुर थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।