श्रावस्ती।
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में स्थित एक वर्षों पुरानी मजार को लेकर प्रशासन की सख्त कार्रवाई सामने आई है। भिनगा नगर स्थित हई शाह बाबा की मजार पर सोमवार देर रात प्रशासन ने बुल्डोजर चला दिया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की यह कार्रवाई की गई है।
प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर पूरे जिले में हलचल का माहौल रहा। मजार को गिराने के लिए मौके पर आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मशीनें लगाई गई, जो मजार के गुम्बद और दीवारों को गिराने में लगी रहीं । बताया जा रहा है कि यह मजार वन विभाग कार्यालय के ठीक सामने स्थित है और इसे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण मानते हुए यह कार्रवाई की गई है। सूत्रों के अनुसार, यह मजार कई वर्ष पुरानी है, लेकिन इसे लेकर किसी प्रकार का राजस्व रिकॉर्ड नहीं पाया गया। इसी आधार पर जिला प्रशासन ने इसे अवैध कब्जा मानते हुए हटाने का फैसला लिया। देर रात शुरू हुई ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया मंगलवार शाम तक जारी रही। और देखते ही देखते मजार का एक बड़ा हिस्सा ढहा दिया गया है, बारह घंटे की बुल्डोजर कार्रवाई के बाद मजार को जमीदोज कर दिया गया।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था । न सिर्फ श्रावस्ती, बल्कि आसपास के जिलों से भी अतिरिक्त फोर्स को बुलाया गया। भिनगा नगर के हर चौक-चौराहे पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। आम जनता की आवाजाही पर भी आंशिक रोक लगा दी गई, ताकि कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो।
मीडिया और आमजन की रोक
ध्वस्तीकरण स्थल के आसपास बैरिकेटिंग कर मीडिया और आम लोगों को भी कुछ देर के लिए पास जाने से रोका गया। प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरतते हुए हालात पर नजर बनाए रहा।
विवाद की आंशका, प्रशासन मुस्तैद
चूंकि मामला धार्मिक स्थल से जुड़ा हुआ था, इसलिए किसी भी तरह की सांप्रदायिक या सामाजिक प्रतिक्रिया की आशंका को देखते हुए प्रशासन बेहद सतर्कता से काम करता रहा, जिले के वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर मौजूद रहे और हर गतिविधि की निगरानी करते रहे। ध्वस्तीकरण की यह कार्रवाई प्रशासन की जमीनों से अतिक्रमण हटाने की मुहिम का हिस्सा बताई जा रही है। फिलहाल माहौल शांत है, लेकिन प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
डीएम और एसपी लगातार लेते रहे जायजा
डीएम अजय द्विवेदी और एसपी घनश्याम चौरसिया इस बुल्डोजर कार्रवाई के दौरान लगातार जायजा लेते रहे। डीएम ने बताया की सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने के क्रम में ये कार्रवाई की गई है। वहीं एसपी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।