UP. श्रावस्ती से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। मां की ममता को शर्मसार करती तस्वीरें सामने आई हैं। जहां एक महिला ने नवजात को जन्म देने के बाद अस्पताल के शौचालय में फेंक दिया और मौके से फरार हो गई। मामला भिनगा स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय का है । जहां एक अज्ञात महिला ने इंसानियत को तार-तार कर दिया।
दरअसल जानकारी के मुताबिक संयुक्त जिला चिकित्सालय में रविवार सुबह एक अज्ञात महिला ने इमरजेंसी वार्ड के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया, और उसे वहीं फेंककर चुपचाप वहां से निकल गई। मामले की जानकारी तब हुई जब संयोग से एक वार्ड ब्वाय शौचालय की तरफ से गुजरा। जहां उसने नवजात के रोने की आवाज सुनी। जिसके बाद उसने आनन फानन में नवजात को वहां से रेस्क्यू किया, और डॉक्टरों को सूचना दी। जिसके बाद समय रहते नवजात को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है।
डॉ. माला मुनि ने कही ये बात –
“बच्चे की हालत अभी गंभीर बनी हुई है, उसका वजन काफी कम है। लेकिन हम उसे बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।”
वहीं डॉक्टरों के मुताबिक, नवजात का जन्म सुबह 10 से 11 बजे के बीच हुआ है । फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।