श्रावस्ती. सोनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिकौली गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता का शव घर के कमरे में पंखे से लगे साड़ी के फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, भिनगा के जानकी नगर निवासी बेकारू पुत्र छेदीराम की 20 वर्षीय बेटी राजरानी की शादी तीन वर्ष पूर्व सोनवा क्षेत्र के दिकौली गांव निवासी गोरखनाथ से हुई थी। मंगलवार सुबह रोज की तरह गोरखनाथ अपने पिता के साथ बहराइच मिल में काम करने चला गया था। घर पर उस समय राजरानी अपनी सास बलादेवी के साथ थी, जो फालिस की मरीज हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं, काफी देर तक जब राजरानी कमरे से बाहर नहीं आई, तो बाला देवी ने उसे आवाज लगाई। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने खिड़की से झांककर देखा, तो उनके होश उड़ गए। राजरानी का शव कमरे के अंदर पंखे से साड़ी के फंदे में झूल रहा था। बाला देवी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंचे विवाहिता के ससुर ने मायके पक्ष और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
मामले की सूचना मिलते ही सोनवा थानाध्यक्ष विसुनदेव पाण्डेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना के बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन किया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया। सोनवा थाना अध्यक्ष विशुन देव पांडेय ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।