श्रावस्ती. यूपी के श्रावस्ती जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां जिला कारागार में तैनात जेल वार्डर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान गोरखपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र निवासी अभिषेक बच्चन के रूप में हुई है, जो वर्तमान में श्रावस्ती जिला जेल में वार्डर के पद पर तैनात थे।
बताया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन अपने सरकारी आवास की तीसरी मंज़िल की छत से अचानक नीचे गिर पड़े। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल के अधिकारी और कर्मचारी आनन-फानन में अभिषेक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक जेल वार्डर के परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।