श्रावस्ती. उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में आज वृहद वृक्षारोपण अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया। एससी/एसटी आयोग के उपाध्यक्ष बेचन राम ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर पौधारोपण कर इस हरियाली महाअभियान की शुरुआत की। इस मौके पर जिला जज, बीजेपी जिलाध्यक्ष और विधायक राम फेरन पांडेय सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी पौध रोपण किया। इस दौरान एसपी, एसएसबी कमांडेंट और जिलाधिकारी ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और जनभागीदारी का संदेश दिया।
इस वृहद अभियान के अंतर्गत श्रावस्ती जिले में कुल 48 लाख 75 हजार 500 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें से 37 लाख पौधे वन विभाग द्वारा और शेष पौधे अन्य सरकारी विभागों और संस्थानों द्वारा रोपित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय ने बताया कि यह वृक्षारोपण प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजना का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से न केवल पर्यावरण संतुलन कायम होगा, बल्कि स्वास्थ्य और जलवायु पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।
बीजेपी विधायक ने कही ये बात –
“आज राष्ट्रीय वृक्षारोपण कार्यक्रम है। श्रावस्ती में 48 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। यह हमारे बच्चों के भविष्य और बेहतर पर्यावरण के लिए बेहद ज़रूरी कदम है। योगी सरकार की ये बहुत ही सराहनीय पहल है।”
एससी/एसटी आयोग के उपाध्यक्ष ने कही ये बात –
“यह अभियान जन-भागीदारी और पर्यावरण चेतना का प्रतीक है। सभी को इस मुहिम से जुड़ना चाहिए ताकि हम एक हरित और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें।”