श्रावस्ती। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान और ‘वोकल फॉर लोकल’ की प्राथमिकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज जूनियर हाइस्कूल भिनगा के मैदान में स्वदेशी मेले का भव्य शुभारंभ किया गया। इस मेले का उद्घाटन सदस्या विधान परिषद प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
यह स्वदेशी मेला आज से प्रारंभ होकर 18 अक्टूबर तक चलेगा। मेले में प्रवेश निःशुल्क रखा गया है, जिससे अधिक से अधिक लोग स्थानीय उत्पादों से परिचित हो सकें।
मेले में विभिन्न सरकारी विभागों एवं स्थानीय कारीगरों द्वारा अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें मिट्टी के बर्तन, हस्तशिल्प, खादी वस्त्र, ओडीओपी उत्पाद समेत अनेक प्रकार के स्वदेशी वस्त्र एवं घरेलू उपयोग की वस्तुएँ प्रदर्शित की गई हैं। इस दौरान जिलाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने सभी स्टॉलों का भ्रमण कर उत्पादों का अवलोकन किया तथा कारीगरों का उत्साहवर्धन भी किया।
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि ज़िला प्रशासन इस मेले के सफल संचालन के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। यह आयोजन न केवल स्थानीय कामगारों को बड़ा बाज़ार उपलब्ध कराएगा, बल्कि श्रावस्ती के उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान भी दिलाएगा। ज़िलेवासी अधिक से अधिक संख्या में आकर इस मेले में सहभागी बनें और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन दें।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, शंकर दयाल पांडेय, दिवाकर शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।