Home » State » जाली नोटों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

जाली नोटों के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़

News Portal Development Companies In India

श्रावस्ती। जिले की गिरन्ट थाना पुलिस, एसओजी, एसएसबी और चंडीगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने जाली नोट कारोबार का पर्दाफाश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। टीम ने हरदत्त नगर क्षेत्र में स्थित ‘शिवा ट्रेडर्स’ नामक किराना दुकान पर छापेमारी कर दुकान संचालक शिवा गुप्ता को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 500 रुपये के 239 जाली नोट बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत 1,19,500 रुपये बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, यह गिरोह जाली नोटों की खेप कूरियर और ऑनलाइन डिलीवरी नेटवर्क के जरिए विभिन्न राज्यों में भेजता था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह के तार किन-किन इलाकों और राज्यों से जुड़े हैं तथा इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

एसपी राहुल भाटी ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी शिवा गुप्ता गिरन्ट बाजार में अपनी दुकान से इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था। उसने एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर एक पेज संचालित किया था, जिसके माध्यम से वह लोगों से संपर्क कर जाली नोटों की बिक्री करता था।

एसपी ने बताया कि आरोपी अब तक कई व्यक्तियों को जाली नोट बेच चुका है। इंटेलिजेंस, एसएसबी और चंडीगढ़ पुलिस की जानकारी के अनुसार, यह एक इंटर-स्टेट (अंतरराज्यीय) गैंग है, जो राजस्थान, पंजाब सहित कई राज्यों में सक्रिय है। मामले में कुछ अन्य संदिग्धों के नाम भी सामने आए हैं। चूंकि इस संबंध में चंडीगढ़ में मुकदमा दर्ज है, इसलिए आगे की जांच और पूछताछ चंडीगढ़ पुलिस द्वारा की जाएगी।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?