Home » State » किसान हुंकार महापंचायत का आयोजन

किसान हुंकार महापंचायत का आयोजन

News Portal Development Companies In India

श्रावस्ती। सोनवा इलाके के रत्नापुर में रविवार को किसान हुंकार महापंचायत का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचे टिकैत का कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं और जयकारों के साथ जोरदार स्वागत किया।

महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने किसानों की समस्याओं पर सरकार को घेरा और भाकियू कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि “दुनिया में सबसे बढ़िया हमारा देश है, लेकिन यहां की राजनीति ने किसानों को हाशिये पर ला दिया है।”

बिहार चुनाव पर बयान –
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए टिकैत ने कहा, “अगर बेईमानी होगी तो ये जीतेंगे, और अगर ईमानदारी होगी तो दूसरे लोग जीतेंगे।”

मायावती के बयान पर प्रतिक्रिया –
हाल ही में हुई बसपा रैली में मायावती द्वारा बीजेपी की तारीफ को लेकर टिकैत ने तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, सरकार ने विपक्ष को डरा कर तोड़ दिया है, और डरा हुआ विपक्ष देश में तानाशाहों को जन्म देता है।

किसानों के आर्थिक हितों पर बड़ा बयान –
राकेश टिकैत ने कहा कि अगर बाघा बॉर्डर खोला जाए तो इसका सीधा लाभ उत्तर भारत के किसानों को मिलेगा। किसानों को अपना उत्पाद अफगानिस्तान और कज़ाखिस्तान तक बेचने का मौका मिलेगा, लेकिन लड़ाई-भिड़ाई करवा कर गुजरात का व्यापारी फायदा उठा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक किसान मजबूत नहीं होगा, तब तक देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत नहीं हो सकती।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?