श्रावस्ती। नवीन माडर्न थाना क्षेत्र के राजगढ़ गुलहरिया गांव में करवा चौथ के दिन एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। विवाहिता के गले पर फंदे का निशान पाया गया है, जिससे परिजनों ने दहेज हत्या की आशंका जताई है।
मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
मृतका की माँ ने बताया कि एक साल पहले मैंने बेटी की शादी की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले मेरी बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। आज सुबह भी बेटी से मेरी बात हुई थी, और उसके कुछ घण्टे बाद ये खबर सामने आ गई। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच पड़ताल कर रही है।