श्रावस्ती। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां नवीन माडर्न थाना क्षेत्र में अपहरण के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक का शव खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मिली तहरीर के मुताबिक त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें से 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
घटना श्रावस्ती जिले के नवीन माडर्न थाना क्षेत्र के बेलहा राघव गांव की है। बीती रात ग्रामीणों ने खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि मृतक राज कुमार दुबे की गांव के ही कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी, और इसी रंजिश के चलते उसका अपहरण कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राहुल भाटी खुद मौके पर पहुंचे और जांच की बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने थाना पुलिस को हर पहलू से जांच करने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
परिजनों से मिली तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम दबिशें दे रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक टीम पूरे मामले की गहन जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।