श्रावस्ती। सिरसिया थाना क्षेत्र के बेलरी गाँव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। ग्रामीणों ने एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को चोर समझकर खम्भे से बाँध दिया और लाठी-डंडों व थप्पड़ों से बेरहमी से पिटाई कर दी।
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक रास्ता भटककर गलती से दूसरे गाँव चला गया था। लेकिन ग्रामीणों ने उसे चोर समझ लिया और खम्भे से बांधकर मारपीट शुरू कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो करीब दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। सिरसिया पुलिस ने हत्या की नियत से मारपीट करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि अफवाह और संदेह के आधार पर किस तरह निर्दोष लोग भीड़ की हिंसा का शिकार हो जाते हैं।