श्रावस्ती। राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल आज यूपी के श्रावस्ती पहुंचे। श्रावस्ती पहुंचने पर राज्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। राज्यमंत्री ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर प्रेसवार्ता की और जीएसटी पर हुए सुधार को लेकर विस्तार से जानकारी दी।
श्रावस्ती पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल का भव्य स्वागत किया। फूलमालाओं से स्वागत के बाद राज्यमंत्री ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को सीधी राहत मिलेगी। यूपी जैसे बड़े राज्य को जीएसटी से विशेष लाभ हुआ है।
राज्यमंत्री ने जानकारी दी कि 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत वाले दो जीएसटी स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, डेयरी उत्पाद, शैक्षिक सामग्री और जीवन रक्षक दवाओं को करमुक्त श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा, जीएसटी स्लैब कम होने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, छोटी कारें और बाइकें सस्ती हुई हैं। रिफॉर्म जो हमने किया, वह देश की जनता को राहत देने के लिए किया गया है।