Home » State » खुद को सिपाही बता 40 हजार ठगे

खुद को सिपाही बता 40 हजार ठगे

News Portal Development Companies In India

श्रावस्ती। यूपी के श्रावस्ती जिले में ठगी के मामले सामने आने लगे हैं। ताजा मामला गिलौला थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने पुलिसकर्मी बनकर व्यापारी से 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। आरोपी ने खुद को सिपाही बताकर पीड़ित को विश्वास में लिया और फिर रकम हड़पकर फरार हो गया।

पीड़ित गल्ला व्यापारी ध्रुव कुमार ने बताया कि आरोपी ने खुद को सिपाही बताया और गल्ला बेचने के बहाने उनसे 40 हजार रुपये ले लिए। जब युवक का असली चेहरा सामने आया तब व्यापारी को ठगी का अहसास हुआ।

सूत्रों के मुताबिक, ठगी करने वाला आरोपी इससे पहले इकौना इलाके में भी ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है। वहां भी उसने एक शख्स को सिपाही बनकर ठगा था। लगातार हो रही इन घटनाओं ने लोगों में चिंता बढ़ा दी है।

फिलहाल व्यापारी ध्रुव कुमार की तहरीर पर गिलौला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

 

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?