श्रावस्ती। जिले में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन का बुल्डोजर लगातार गरज रहा है। प्रशासनिक सख्ती का बड़ा नजारा भिनगा और गिलौला इलाके में देखने को मिला, जहां राजस्व टीम और पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया।
भिनगा तहसील के गढ़ी गांव में खलिहान की जमीन पर कब्जा कर बनाए गए निर्माण को प्रशासन ने बुल्डोजर की मदद से जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के दौरान तहसील प्रशासन, राजस्व टीम और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पूरी कार्रवाई को पुलिस की निगरानी में संपन्न कराया गया।
वहीं दूसरी ओर, गिलौली गांव में खलिहान की जमीन पर बने पंचायत भवन पर भी बुल्डोजर चला। प्रशासन ने साफ कर दिया कि चाहे कोई भी निर्माण क्यों न हो, सरकारी जमीन पर कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुटी रही, लेकिन प्रशासन की कड़ी चौकसी के चलते किसी तरह की अव्यवस्था नहीं फैल पाई। अधिकारियों का कहना है कि जिले में सरकारी जमीनों पर कब्जों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।