Home » State » दवा दुकानों पर औचक छापेमारी, हड़कम्प

दवा दुकानों पर औचक छापेमारी, हड़कम्प

News Portal Development Companies In India

श्रावस्ती। जिले में नकली व अवैध दवाओं के क्रय-विक्रय और भंडारण पर रोक लगाने के उद्देश्य से शनिवार को औषधि विभाग की टीम ने भिनगा स्थित कई दवा दुकानों पर औचक छापेमारी की। सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल गोंडा मुकेश जैन के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया।

टीम ने नयी बाजार भिनगा स्थित बबलू मेडिकल हॉल, शिवम मेडिकल स्टोर और जमाल मेडिकल स्टोर के साथ-साथ संयुक्त जिला चिकित्सालय के निकट स्थित सुशांत मेडिकल हॉल व श्याम मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। जांच के दौरान संदिग्ध दवाओं के नमूने लिए गए।

कार्रवाई के दौरान औषधि निरीक्षक बहराइच विनय कृष्ण और औषधि निरीक्षक श्रावस्ती श्रीकांत भी मौजूद रहे। उन्होंने दुकानों में रखी दवाओं के क्रय-विक्रय बीजक, कैश मेमो और भंडारण व्यवस्था की बारीकी से जांच की। साथ ही उन दवाओं का भी परीक्षण किया गया जिन्हें कम तापमान पर सुरक्षित रखा जाना अनिवार्य है।

निरीक्षण में कुल 13 संदिग्ध औषधियों के नमूने एकत्र किए गए, जिन्हें परीक्षण के लिए राजकीय औषधि प्रयोगशाला भेजा जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने साफ किया कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?