श्रावस्ती। जमुनहा–बहराइच मार्ग पर शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मल्हीपुर थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार निवासी जमुना प्रसाद सोनी (60 वर्ष) पुत्र बेचन लाल शनिवार को किसी कार्य से बाइक से बहराइच जा रहे थे। जैसे ही वह सोनवा थाना क्षेत्र के चिचड़ी चौराहे के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक उनकी बाइक से टकरा गई।
इस भीषण टक्कर में जमुना प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें निजी वाहन से बहराइच मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार तीन युवक भी इस हादसे में घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा उन्हें भी मेडिकल कॉलेज बहराइच भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।