श्रावस्ती। महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से जिले में शुक्रवार से “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” की शुरुआत की गई। यह अभियान दो अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा। अभियान का शुभारंभ सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया में आयोजित मेगा हेल्थ कैंप से किया।
इस दौरान सीएमओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के पोषण माह के साथ संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत इंदौर से की थी। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
सांसद ने कराया अन्नप्राशन
कैंप के दौरान सांसद ने एक शिशु का अन्नप्राशन संस्कार कराया, पाँच क्षय रोगियों को पोषण पोटली किट और आयुष्मान कार्ड वितरित किए, वहीं कुष्ठ रोगियों को चप्पलें भी प्रदान कीं।
जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उच्च रक्तचाप, मधुमेह, ओरल कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच की। साथ ही रक्तदान शिविर, नेत्र परीक्षण और त्वचा रोग संबंधी उपचार भी किया गया। किशोरियों और महिलाओं की एनीमिया जांच व टीबी परीक्षण भी किया गया।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने रंगोली सजाकर संदेश दिया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने सांसद का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। वहीं एसीएमओ डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव, डॉ. संत कुमार, डॉ. दिनेश कुमार सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, आशा वर्कर, संगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर मौजूद रहे।