श्रावस्ती। नगर पालिका परिषद भिनगा में शुक्रवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष इरफान अहमद ने की। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी डॉ. अनीता शुक्ला भी मौजूद रहीं। बैठक में मुख्य रूप से आगामी त्योहारों के दौरान स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने और पॉलिथीन के प्रयोग को हतोत्साहित करने पर चर्चा हुई।
गोष्ठी में रामलीला और दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था। अध्यक्ष इरफान अहमद ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि त्योहार हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, लेकिन इन्हें मनाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने समितियों से अपील की कि आयोजन स्थलों पर साफ-सफाई बनाए रखने में नगर पालिका का सहयोग करें।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी डॉ. अनीता शुक्ला ने ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की नहीं बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने पॉलिथीन को पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बताते हुए इसके उपयोग से बचने और कूड़ा निर्दिष्ट स्थानों पर डालने की अपील की।
रामलीला व दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे और नगर पालिका को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। अध्यक्ष नगर पालिका ने भरोसा दिलाया कि नगर पालिका द्वारा त्योहारों के दौरान साफ-सफाई के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। गोष्ठी के अंत में अध्यक्ष इरफान अहमद ने सभी का आभार व्यक्त किया और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने की अपील की। इस मौके पर रामरूप गुप्ता, अरविंद गुप्ता, अश्वनी मौर्य सहित दोनों समितियों के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।