Home » State » बजाज बाइक शोरूम में लगी आग

बजाज बाइक शोरूम में लगी आग

News Portal Development Companies In India

श्रावस्ती। भिनगा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खैरी मोड़ पर स्थित शैलेन्द्र बजाज एजेंसी में बीती रात भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसने देखते ही देखते पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि शोरूम में खड़ी कई नई मोटरसाइकिलें जल गईं।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक शोरूम के साथ-साथ उसमें खड़ी मोटरसाइकिलें आग की चपेट में आ चुकी थीं।

अचानक लगी इस आग से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग भी आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि उसे काबू करना मुश्किल हो गया। दमकल टीम ने शो रूम का शीशा तोड़कर आग को काबू में किया। आगजनी की इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते दमकल विभाग नहीं पहुंचता तो आग आसपास के घर व दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी।

 

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?