श्रावस्ती। जिले के भिनगा नगर में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा विधायक राम फेरन पांडेय ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना की और देश, समाज तथा परिवार की उन्नति, समृद्धि एवं सुख-शांति की कामना की। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान विश्वकर्मा को विश्व का प्रथम शिल्पी और तकनीकी ज्ञान का जनक माना जाता है। उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति में कारीगरों और शिल्पकारों की भूमिका सबसे अहम होती है।
इस मौके पर विश्वकर्मा समाज के लोगों ने भक्ति भाव से भगवान विश्वकर्मा की आराधना की और एक दूसरे को जयंती की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम स्थल पर पूरे दिन भक्तिमय माहौल बना रहा।
महोत्सव में राम पदारथ विश्वकर्मा, परम देव विश्वकर्मा, राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा, अशोक कुमार विश्वकर्मा, प्रेम कुमार विश्वकर्मा, पंकज विश्वकर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।