श्रावस्ती। भिनगा कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बीती रात मुठभेड़ के बाद छः शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मुठभेड़ के दौरान दो शातिर चोरों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब डेढ़ लाख रुपये नकद, लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस और चार मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रभुपुरवा गांव के पास कुछ संदिग्ध युवक चार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर सक्रिय हुई भिनगा कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गांव के पास घेराबंदी की। इसी दौरान पुलिस को देखते ही संदिग्धों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि अन्य चार को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया।
गिरफ्तार चोरों की पहचान सोनवा, गिलौला, मल्हीपुर और भिनगा क्षेत्रों के रहने वाले शातिर अपराधियों के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि इन बदमाशों पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मुठभेड़ में घायल दोनों आरोपी पशु तस्करी और अन्य गंभीर मामलों में भी शामिल रहे हैं।
एसपी श्रावस्ती राहुल भाटी ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के सदस्य लंबे समय से जिले व आसपास के इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को इनकी तलाश लंबे समय से थी। गिरफ्तार किए गए चोरों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान कई और वारदातों का खुलासा हो सकता है।