श्रावस्ती। कोतवाली भिनगा इलाके के चकपिहानी गाँव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तालाब किनारे जा रहा एक युवक अचानक फिसलकर पानी में जा गिरा और डूब गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गाँव में मातम पसर गया।
जानकारी के मुताबिक लालजी गुप्ता (22 वर्ष ) पुत्र गुल्ले गुप्ता तालाब किनारे होकर गुजर रहा था। तभी पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जा गिरा। युवक के डूबने की सूचना परिजनों ने तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँच गई। टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गाँव के लोग भी गमगीन दिखाई दिए।
पुलिस की माने तो मामला प्रथम दृष्टया हादसे का लग रहा है। हालांकि फॉरेंसिक टीम की जाँच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।