श्रावस्ती। नवीन माडर्न थाना क्षेत्र के डिंगुरा जोत गाँव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक सौतेली माँ ने महज़ इतनी सी बात पर अपने मासूम सौतेले बेटे की बेरहमी से जान ले ली क्योंकि उसने पैंट में पॉटी कर दी थी।
गर्म चिमटे से जलाया, फिर बेलन से पीट-पीटकर मार डाला
पुलिस के मुताबिक, मासूम की इस मासूमियत ने सौतेली माँ को इतना गुस्सा दिला दिया कि पहले उसने अपने सौतेले मासूम बच्चे को गर्म चिमटे से दागा और इसके बाद बेलन से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। मासूम की दर्दनाक चीखें सुनकर पड़ोसी सन्न रह गए। लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते, बच्चे ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
मौके पर पहुँची पुलिस, शव पोस्टमॉर्टम को भेजा
घटना की सूचना मिलते ही नवीन माडर्न थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँची और मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना बेहद गंभीर है और आरोपित सौतेली माँ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गाँव में सनसनी, गुस्से में ग्रामीण
इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि एक माँ का ऐसा क्रूर चेहरा देख इंसानियत भी शर्मसार हो गई है। लोगों में गुस्सा और आक्रोश है, गाँव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी महिला को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई भी माँ ऐसा अमानवीय कदम न उठा सके।
पुलिस की सख़्ती और आगे की कार्रवाई
मासूम बच्चे के साथ सौतेली माँ की इस करतूत ने माँ की ममता को भी शर्मसार कर दिया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर समाज में बच्चों के प्रति बढ़ते अत्याचारों और संवेदनहीनता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।