श्रावस्ती में बड़ा सड़क हादसा, एक ही बाइक पर सवार थे 6 लोग
श्रावस्ती – उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। गिरन्ट थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतकों में एक युवक, दो महिलाएं और मासूम बच्चे शामिल हैं।
हादसे की घटनाक्रम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सभी छह लोग एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। बाइक सवार युवक रक्षाबन्धन में आई अपनी बहन व उनके बच्चों को छोड़ने के लिए निकला था। जहाँ रास्ते में सामने से आ रहे ट्रैक्टर से अचानक आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार लोग सड़क पर जा गिरे। आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक पांच लोगों ने दम तोड़ दिया था।
घायल महिला अस्पताल में भर्ती
हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
इलाके में मचा कोहराम
मौके पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। डीएम और एसपी ने अस्पताल में भर्ती घायल महिला का हाल जाना और परिजनों से मुलाकात की।
एसपी ने कही ये बात
एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हुई है, सभी के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चेतावनी और अपील
पुलिस व प्रशासन ने लोगों से सड़क पर सफर के दौरान यातायात नियमों का पालन करने और क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने की अपील की है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।