श्रावस्ती। संयुक्त जिला चिकित्सालय में बच्चे की अदला-बदली का मामला अब और गंभीर हो गया है। विवाद सुलझने से पहले ही इलाज के दौरान नवजात की मौत हो जाने से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के संयुक्त जिला चिकित्सालय में मंगलवार को एक साथ तीन महिलाओं का ऑपरेशन से प्रसव हुआ था। इसी दौरान एक महिला को पहले लड़का होने की सूचना दी गई थी, जबकि बाद में उसे लड़की सौंपे जाने पर परिजनों ने हंगामा किया। परिजन बच्चा बदलने का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे।
बढ़ते विवाद के बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को किसी तरह संभाला और दोनों नवजातों का डीएनए टेस्ट कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कराई थी। लेकिन जांच रिपोर्ट आने से पहले ही शुक्रवार को अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती नवजात की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं नवजात की मौत की जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों के बीच फिर से विवाद की स्थिति बन गई। दोनों पक्ष शव को लेने की बात पर अड़े हैं।
भिनगा कोतवाली पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि बच्चा किस महिला का था।
इस पूरे प्रकरण से अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। परिजनों का आरोप है कि लापरवाही और अव्यवस्था के कारण ही यह विवाद पैदा हुआ, जबकि प्रशासन अपनी सफाई में जांच रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कह रहा है।
फिलहाल मामला शांत है, लेकिन दोनों परिवारों की निगरानी में पुलिस और प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।









Users Today : 7