श्रावस्ती। संयुक्त जिला चिकित्सालय में बच्चा बदलने की बात को लेकर गुरुवार को जमकर हंगामा हो गया। जानकारी के मुताबिक अस्पताल के लेबर रूम में एक साथ तीन महिलाओं का ऑपरेशन से प्रसव हुआ था। इसी दौरान एक महिला के परिजनों को डॉक्टरों की ओर से पहले लड़का होने की जानकारी दी गई और बाकायदा उन्हें नवजात सौंप भी दिया गया।
लेकिन कुछ देर बाद अस्पताल कर्मियों की ओर से बताया गया कि बच्ची हुई है। इस पर परिजन भड़क उठे और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करने लगे। मौके पर मौजूद अन्य मरीजों और तीमारदारों की भीड़ जुट गई, जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन मौके पर पहुंचा और किसी तरह मामला शांत कराया गया। बताया जा रहा है कि नवजात की हालत गंभीर है और उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने ऑपरेशन कराने के नाम पर पांच हजार रुपये भी लिए थे।
सीएमएस बोले जांच के लिए गठित की गई टीम
इस पूरे प्रकरण पर संयुक्त जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. राजपाल सिंह ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं ऑपरेशन के नाम पर रुपये लेने के आरोपों की भी जांच की जाएगी।
फिलहाल मामले की जांच जारी है, लेकिन सवाल उठता है कि आखिर प्रसव के बाद ऐसी लापरवाही कैसे हो गई?










Users Today : 7