श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर कोठी गांव में बुधवार देर शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता का शव कमरे की छत के कुंडे से दुपट्टे के सहारे लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
मूल रूप से नेपाल राष्ट्र के थाना भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम मटेहिया निवासी बृजमोहन ने अपनी पुत्री नीतू यादव (25) का विवाह सात वर्ष पूर्व लक्ष्मणपुर कोठी निवासी रामसेवक यादव पुत्र नान्हू यादव के साथ किया था। बुधवार देर शाम अचानक नीतू का शव फंदे से लटकता पाया गया।
सूचना पर परसा चौकी प्रभारी चन्दर्योदय मिश्रा पुलिस टीम व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिनगा भेज दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।