श्रावस्ती। सोनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर नाबालिग का धर्म परिवर्तन कराने का भी आरोप है।
मामला सोनवा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार आरोपी समीर की काफी समय से तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम ने उसे चौगोई नहर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ अपहरण समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।









Users Today : 4