श्रावस्ती। सिरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमाई गांव के पास नहर में एक अज्ञात महिला का शव उतराता हुआ मिला। शव देखे जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
पुलिस के अनुसार मृत महिला की पहचान अभी नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के इलाके में अज्ञात महिला के संबंध में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।









Users Today : 4