श्रावस्ती। थाना मल्हीपुर क्षेत्र के मलंग गांव निवासी 13 वर्षीय दुर्गा प्रसाद पुत्र हुकुमचंद भार्गव की पेड़ से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दुर्गा प्रसाद अपने अन्य साथियों के साथ गांव के पश्चिम स्थित बाग में आम की लकड़ियां तोड़ने गया था। इसी दौरान वह अचानक पेड़ से गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद अन्य साथी डर के कारण वहां से भाग गए और परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन घायल किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मल्हीपुर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल बहराइच के लिए रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृत्यु के बाद परिजन शव को घर लेकर आए और बिना किसी कानूनी कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया। घटना से गांव में शोक का माहौल है।









Users Today : 4