Home » State News » श्रावस्ती पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

श्रावस्ती पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

News Portal Development Companies In India

श्रावस्ती। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केेेशव प्रसाद मौर्य एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, नितिन अग्रवाल एक दिवसीय भ्रमण पर श्रावस्ती पहुंचे। पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर आगमन के दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्र, विधायक रामफेरन पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मिश्रीलाल वर्मा, जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने अगुवानी कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई।

इसके उपरांत उप मुख्यमंत्री भिनगा स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी के बलिदान को स्मरण करते हुए आयोजित कार्यक्रम “वीर बाल दिवस” में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वीर बाल दिवस साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को समर्पित है। यह दिन केवल एक तिथि नहीं, बल्कि अदम्य साहस, अटूट विश्वास और सर्वोच्च बलिदान की अमर गाथा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज हम सभी दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की पावन स्मृति को नमन करने के लिए एकत्रित हुए हैं, जिनका त्याग आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम के पश्चात उप मुख्यमंत्री ने कोर कमेटी, पार्टी पदाधिकारियों एवं माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर संगठनात्मक एवं विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?