श्रावस्ती। भिनगा थाना क्षेत्र अंतर्गत भिनगा जंगल स्थित केन नाला और अंटा तिराहा के बीच गुरुवार देर शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर हालत गंभीर हो गई। घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल भिनगा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान बाबू (35) पुत्र जब्बार निवासी फटवा के रूप में हुई है। बताया गया कि बाबू बाइक से अपनी ससुराल गया था और वहां से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाबू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।









Users Today : 7