श्रावस्ती। जिले में पड़ रही भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। जिलाधिकारी अश्विनी पांडेय के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अजय कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार कक्षा 8 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी, मान्यता प्राप्त एवं सहायता प्राप्त विद्यालय अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। यह व्यवस्था कल से अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगी।
बीएसए ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। ठंड की स्थिति में सुधार होने या नए निर्देश जारी होने तक यह समय-सारिणी लागू रहेगी।









Users Today : 7