बहराइच। जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। बीती रात पुलिस और एक शातिर अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की गोली लगने से अपराधी घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया है।
बहराइच पुलिस के अनुसार, रामगांव थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वांछित अपराधी नेपाल भागने की फिराक में है। इस सूचना पर रामगांव थाना पुलिस और एसओजी टीम ने बहराइच–रूपैडीहा हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अपराधी के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल अपराधी की पहचान अर्जुन सिंह, निवासी जिला बलिया के रूप में हुई है, जो काफी समय से श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर इलाके में रह रहा था और नेपाल फरार होने की तैयारी में था।
एसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि घायल की तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए गए हैं। अर्जुन सिंह का आपराधिक इतिहास काफी लंबा बताया जा रहा है। फिलहाल उसे पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।









Users Today : 7