श्रावस्ती। जिले में ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए खनन विभाग ने सख़्त रुख अपनाते हुए बीती रात बड़ी कार्रवाई की। खनन अधिकारी ने तीन ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को भंगहा मोड़ के पास से पकड़ लिया। सभी ट्रकों को कब्जे में लेकर भिनगा कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, काफी समय से ओवरलोडिंग की शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के समय खदान से रोजाना ओवरलोड बालू लदे ट्रक और ट्राले निकलते हैं, जिससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं और दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। ओवर लोडिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए खनन अधिकारी ने टीम के साथ रात में चेकिंग अभियान चलाया।
अभियान के दौरान भंगहा मोड़ के पास तीन ट्रक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। जांच में पाया गया कि सभी ट्रकों पर निर्धारित सीमा से अधिक बालू लदी हुई थी। खनन अधिकारी ने तत्काल तीनों ट्रकों को कब्जे में लेकर भिनगा कोतवाली भेज दिया।
खनन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए ट्रकों की रॉयल्टी, दस्तावेजों एवं संबंधित अनुमति की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया ओवर लोडिंग को लेकर तीनों ट्रकों को पकड़कर भिनगा पुलिस के सुपुर्द किया गया है। विभाग का कहना है कि जिले में अवैध खनन और ओवरलोड परिवहन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। वहीं इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि स्थानीय लोगों ने खनन विभाग की इस सख्ती की सराहना की है।









Users Today : 7