श्रावस्ती। जिले के गिलौला थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
श्रावस्ती के गिलौला थाना क्षेत्र में पुलिस टीम और बदमाशों के बीच बीती रात आमने-सामने की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों में कौशल लाल, जो बहराइच जिले का निवासी बताया जा रहा है, मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे तत्काल गिलौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले गिलौला इलाके में बदमाशों ने शटर तोड़कर एक खाद की दुकान में चोरी की थी। तभी से पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी। बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि संदिग्ध बदमाश इलाके में घूम रहे हैं। मौके पर पहुंची टीम ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाश भागने लगे, जिसके बाद मुठभेड़ हो गई।
फिलहाल घायल बदमाश इलाजरत है, जबकि दूसरे बदमाश से पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है।









Users Today : 7