श्रावस्ती। जिले में सोमवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सोनवा थाना क्षेत्र के हुसैनपुर खुरुहरी गांव निवासी प्रिंस मिश्र (16) अपने दोस्त सुरेंद्र कुमार के साथ बिना बताए बाइक से बरदेहरा मोड़ की ओर जा रहा था।
भिनगा–बहराइच मार्ग पर बैभी मोड़ के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन तुरंत दोनों को अस्पताल ले गए, जहां बहराइच के निजी जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया।
गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र को जिला अस्पताल भिनगा में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है। हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी है।









Users Today : 7