Home » ताजा खबर » छुट्टा मवेशियों से टकराकर मदरसा शिक्षक की मौत

छुट्टा मवेशियों से टकराकर मदरसा शिक्षक की मौत

News Portal Development Companies In India

श्रावस्ती। नेशनल हाइवे पर हुए दर्दनाक हादसे में मदरसा शिक्षक की मौत हो गई। बाइक से घर लौट रहे युवक की बाइक अचानक छुट्टा मवेशियों से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

इकौना थाना क्षेत्र के मोहल्ला लाजपत नगर निवासी हाफिज नसीर अहमद (24) पुत्र मंजूर अहमद शनिवार को कैसरगंज स्थित अपनी बहन के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रविवार सुबह वह बाइक से वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वह नेशनल हाइवे 730 पर इकौना देहात स्थित मुर्गी फार्म के पास पहुंचे, तभी अचानक छुट्टा मवेशी सड़क पर आ गए। उनकी बाइक मवेशियों से टकरा गई और वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल को सीएचसी इकौना ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। वहां से भी गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजने की सलाह दी गई। परिजन उन्हें लेकर लखनऊ जा रहे थे, तभी रास्ते में नसीर अहमद की मौत हो गई।

वहीं शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और अंतिम दर्शन को ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जाता है कि हाफिज नसीर अहमद जनपद बलरामपुर के महाराजगंज तराई स्थित एक मदरसा में शिक्षक थे।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?