श्रावस्ती। सोनवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मन नगर चौकी अंतर्गत ग्राम फतुहापुर के मजरा बेडसरी में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के पास स्थित कुएं में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामदुलारी पत्नी चिंताराम का शव उतराता हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष विशुनदेव पांडेय और चौकी प्रभारी उमेश वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस व ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। इसके बाद फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि रामदुलारी लंबे समय से बीमारी से परेशान रहती थीं और अक्सर बिना बताए घर से निकल जाया करती थीं। बड़ी बहू बड़का और बड़े बेटे माता प्रसाद ने बताया कि वे रात में बरामदे में सोते थे। देर रात वह अचानक अपने बिस्तर से उठकर कहीं चली गईं। सुबह खोजबीन के दौरान पता चला कि उनका शव पास के ही कुएं में पड़ा हुआ है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है।









Users Today : 7